



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराई भारत -पाक संघर्ष विराम की ये बड़ी बात
वॉशिंगटन(एजेंसी )अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि उन्हें दुनियाभर में 7 संघर्षों को रोकने पर गर्व है उन्होंने कहा कि इनमें से 4 जंग टैरिफ से रुकवाई गईं
इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष भी शामिल है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि वह न्यूक्लियर वॉर में तब्दील होने के करीब था ट्रम्प ने कहा, मैंने सात युद्ध रोके जो चल रहे थे, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल थे वे हर जगह जेट मार गिरा रहे थे इसके अलावा ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान जंग के बीच 7 फाइटर जेट गिराने का दावा भी किया ये उनके 19 जुलाई के 5 फाइटर जेट गिराने के दावे से ज्यादा है हालांकि, उन्होंने इस बार भी साफ नहीं किया कि ये किसके जेट थे
जेडी वेंस बोले- अभी बहुत सारे पत्ते खेलने बाकी
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ने ट्रिलियन डॉलर की कमाई टैरिफ से की और इसी रणनीति से युद्ध भी रोके ट्रम्प से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि भारत पर लगाए सेकेंडरी टैरिफ भी वॉशिंगटन की उसी रणनीति का हिस्सा हैं वेंस ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन भारत पर टैरिफ लगाने सहित दूसरे उपायों के जरिए रूस के लिए अपनी तेल अर्थव्यवस्था से लाभ कमाना कठिन बना रहा है वेंस ने कहा कि अमेरिका के पास अभी भी बहुत सारे पत्ते खेलने बाकी हैं और इस बात पर जोर दिया कि ट्रम्प प्रशासन ने पहले ही पिछली सरकारों की तुलना में रूस पर ज्यादा आर्थिक दबाव डाला है
रूस और यूक्रेन से जंग पर बातचीत कर रहा अमेरिका
चीन के रूसी तेल खरीदने पर वेंस ने कहा कि, हमने अभी चीन पर 54 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, हमने पहले ही चीन पर काफी प्रतिबंध लगा दिए थे और चीनी सरकार कई बार बातचीत की है जिससे इस जंग को खत्म किया जा सके उन्होंने कहा कि अगर रूस के साथ प्रगति होती है तो कुछ देशों पर टैरिफ घटाए जा सकते हैं जरूरत पड़ी तो और बढ़ाए जाएंगे अमेरिका यूक्रेन को ऐसी सुरक्षा गारंटी दे रहा है, जिससे दोबारा रूस हमला न कर सके अमेरिका रूस और यूक्रेन दोनों से बातचीत की कोशिश कर रहा है, ताकि बीच का रास्ता निकले और युद्ध रुक सके