![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
हालांकि हवाएं चलने की वजह से गलन से राहत मिलने की संभावना कम है.IMD
मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद हो बारिश सकती है.
UP Weather:
लखनऊ (BNE ) मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में ठण्ड के असर को अभी बरक़रार रखा है। हालाँकि उत्तर प्रदेश में अभी मौसम लगातार बदल रहा है, कहीं कही तेज पछुआ हवाएं चल रही है ,तो कही बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 21 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. यूपी के कई शहरों में सोमवार को मौसम साफ रहेगा. कोहरे के बीच हल्की धूप भी निकलेगी, हालांकि हवाएं चलने की वजह से गलन से राहत मिलने की संभावना कम है. जनवरी में पहली बार यूपी में कोहरे का अलर्ट नहीं है. रविवार को इटावा सबसे ठंडा रहा तो वाराणसी रहा सबसे गर्म. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद हो बारिश सकती है.
UP Weather:
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी यानी सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 21 और 23 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है. रविवार को प्रदेशभर में बर्फीली हवाएं चलने वाली हैं. इतना ही नहीं सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा.
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा आदि शहरों में ठंड अभी ऐसे ही रहेगी. उधर, पश्चिमी विक्षोभों की श्रृंखला के चलते प्रयागराज में शीतलहर कुछ कम हुई है.यूपी में देर रात और सुबह अलग-अलग जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. यूपी में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
यूपी में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल अगले तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ के जोर से कोहरा छंटेगा और दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी. 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं नोएडा सहित यूपी के इन 21 जिलों में अगले 72 घंटे में तूफानी बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.
इटावा में 5 डिग्री पहुंचा तापमान
कानपुर में तो दृश्यता शून्य तक सिमट गई. राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक आ गई. दिन चढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप खिली. वहीं 5 डिग्री तापमान के साथ इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.