



UP Monsoon Session-यूपी मानसून सत्र आज से शुरू ,हंगामेदार होने की आशंका
विधानसभा की कार्यवाही एक दिन लगातार 24 घंटे चलेगी।
UP Monsoon Session-लखनऊ (BNE )यूपी विधान सभा का मानसून सत्र आज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है। सत्र में विपक्ष की तैयारियों को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। ये तो साफ़ है कि सत्र हंगामेदार होने वाला है। इस बार का मानसून सत्र में एक खास बात देखने को मिलेगी। विधानसभा की कार्यवाही एक दिन लगातार 24 घंटे चलेगी।13 अगस्त को दोनों सदनों में विज़न डॉक्यूमेंट पर विस्तृत चर्चा होगी।सत्र चार दिनों तक चलेगा।
मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अपने तकनीकी नवाचारों के कारण अन्य राज्यों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। उन्होंने कहा कि सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होना ज़रूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला ऐसा सदन होगा जिसमें ‘विज़न डॉक्यूमेंट’ पर विस्तृत चर्चा होगी, जिसमें राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सभी दलों के सुझाव शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं, बल्कि राज्य के भविष्य का एक साझा खाका होगा।
विपक्ष ने दिया आश्वासन
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल एक ऐतिहासिक अवसर है। अब तक सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों की बात करते थे, लेकिन यह चर्चा पूरे राज्य के भविष्य को दिशा देगी। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने राज्य के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने ‘विज़न डॉक्यूमेंट’ पर लंबी और गंभीर चर्चा की मांग की, ताकि अधिक से अधिक सुझाव एकत्रित किए जा सकें। इस सत्र में मंत्रियों द्वारा अपने-अपने विभागों का विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किया जाएगा। विपक्ष स्कूलों के विलय और बिजली के निजीकरण जैसे मुद्दों पर हंगामा कर सकता है। विजन दस्तावेज पर 13 अगस्त को दोनों सदनों में चर्चा होगी।