
UP–दूसरे राज्यों में इन्वेस्ट कर रहे हैं योगी सरकार के भ्रष्ट अफसर-AKHILESH YADAV
पीडीए की एकजुटता से घबरा कर भाजपा ने जातीय जनगणना करवाई-अखिलेश यादव
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है।यादव ने कहा कि यूपी में मलाईदार पद पर तैनात अधिकारी चाहे व यूपी के हों या यूपी के बाहर से आये हों दूसरे स्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार, लूट और बेईमानी चरम सीमा पर है। धान, मूमफली और गेहूं की खरीद में बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है और ना ही तय कीमत मिल रही है। बिचौलिया और बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर ये बेईमानी कर रहे हैं।
रविवार को लखनऊ स्थित सपा दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मूमफली की खरीद में बड़े पैमाने पर बेईमानी हुई है। ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिली हुई है। इस सरकार ने डीजल-पेट्रोल, खाद, कीटनाशक दवाई तक महंगी कर दी है। साथ ही खेती से जुड़े इक्यूपमेंट भी महंगे कर दिए हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जब कोई किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता है तो उसकी पगड़ी उछाली जाती है। लेकिन किसानों की पगड़ी एक बार नहीं उछाली गई है। इससे पहले भी कई बार इस सरकार ने किसानों को अपमानित किया है। लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को बेकरी फैक्ट्री में लगी आग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई है। ये जीता जागता भ्रष्टाचार का उदाहरण है। जो फायर एनओसी देते हैं वो हर जगह ऐसी इंडस्ट्री और संस्था चलवा रहे हैं। क्योंकि उनका महीना फिक्स है और अगर एनओसी दे देंगे तो महीने का क्या होगा। यही नहीं 165 करोड़ रुपये की धांधली को लेकर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। इस सरकार के लिए 165 करोड़ रुपये बहुत छोटी रकम है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि यूपी में तैनात अधिकारी प्रदेश के बाहर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। कमीशन का झगड़ा सबने देखा है लेकिन वो बंटवारे का झगड़ा था। जितने भी मुख्य, मुख्य और मुख्य है, सभी इसमें लगें हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि एक डीजीपी थे, जिन्होंने हमारी शिलान्यास और उद्घाटन की पट्टियां हटवा दी थी। उन्होंने अब यूपी से बाहर कही फॉर्म हाउस बना लिया है। बीजेपी चुनाव में धांधली करती है लेकिन इस बार 403 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की कोई चार सौ बीसी नहीं चलने देंगे। इस सरकार में भ्रष्टाचार की कोई लिमिट नहीं है। अन्याय भी उतना ही हो रहा है। इसलिए पीडीए परिवार एकजुट हो गया है। इसी एकजुटता से घबरा कर बीजेपी ने जातीय जनगणना कराई है। जातीय जनगणना में कोई धांधली ना हो इसके लिए पीडीए परिवार को एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का फैसला 90 प्रतिशत पीडीए की 100 प्रतिशत जीत है। ये सरकार किसी शहर का ट्रैफिक इंतजाम नहीं करा पाई है।
Post Views: 68