
up crime :खूनी शनिवार पांच हादसे 15 मौत!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।बरेली में शनिवार देर रात बैंड लेकर घर लौट रहे बच्चों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया, पुलिस ने नाकाबंदी करके कार बरामद कर लिया और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की देर रात डेढ़ बजे आनंदपुर के पास धनेटा की तरफ से आ रही इको कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी और रौंद कर भाग निकली। हादसे में बकैनिया वीरपुर निवासी रोहित कुमार पाल (16) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहित (15) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सचिन (16) की अस्पताल में मौत हो गई। संजीव और दशरथ का गंभीर घायल अवस्था मे इलाज चल रहा है।डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
शनिवार को ही देर रात कौशांबी जिले में पिपरी के गुंगवा बाग के समीप बारातियों की कार पेड़ से भिड़ गई। हादसे में कार में सवार चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में दो एयरफोर्स कर्मी भी शामिल थे। प्रयागराज से वापस आते हुये जैसे ही कार गुंगवा के बाग के समीप पहुंची। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से टकरा गई।हादसे में प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी सुनील कुमार पटेल (35), रवि कुमार पटेल (38), पूरा पाजवा बाकराबाद, पूरामुफ्ती निवासी चंद्रबदन (35), बलिया के बटैरिया, छपरा निवासी विकास कुमार (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चंद्रबदन और विकास कुमार एयरफोर्स कर्मचारी थे।
मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में शनिवार को रामपाल रोड पर थार और टेम्पो में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। मौके पर चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस तलाश में जुटी है।पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है।सभी मृतक टैम्पो में सवार थे। बताया जा रहा है कि थार सवार घूमकर वापस होटल के लिए जा रहे थे।
बलरामपुर जिले में गोंडा- बलरामपुर मार्ग पर नगर कोतवाली के सामने शनिवार को बेटी और उसके बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां मीरा देवी (35) और 1 साल की बेटी की मौत हो गई जबकि महिला के पिता राम जलम पाल (65) और 4 साल का बेटा आदित्य घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है।
महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में बाइक सवार मनवा और घायल मोहर्रम अली (50) की भी मौत हो गई। दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.”
Post Views: 50