नई दिल्ली, (BNE )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2025 -26 को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि ये आम बजट विकसित भारत के मिसन को आगे बढ़ाने का काम करेगा। हर भारतीय के सपनो को पूरा करने में मददगार साबित होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट पेश होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ‘‘आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई क्षेत्र युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को आगे ले जाने वाला है, ये बजट फोर्स मल्टीप्लायर है।”
उन्होंने कहा, ‘‘आज देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ‘ज्ञान भारत मिशन’ को शुरू किया गया है।” परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह आने वाले समय में असैन्य परमाणु ऊर्जा में बहुत बड़ा योगदान देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने सीतारमण द्वारा पेश आम बजट को ‘लोगों का बजट’ करार देते हुए कहा कि यह लोगों के हाथों में अधिक पैसा देने वाला बजट है। मोदी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों को खोला है जो ‘विकसित भारत’ के मिशन को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने वित्त मंत्री और उनकी टीम को ‘जनता का बजट’ पेश करने के लिए बधाई दी।
पीएम मोदी ने कहा कि गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी उपाय श्रमिकों की गरिमा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में विनिर्माण क्षेत्र के लिए पेश किए गए उपायों से भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर चमकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कर राहत से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए बजट में की गई घोषणाओं से कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘सुधारों के संदर्भ में इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है। यह देश के विकास में असैन्य परमाणु ऊर्जा का बड़ा योगदान सुनिश्चित करेगा।”