



ट्रंप की चेतावनी बेअसर, पुतिन का जवाब—खार्किव पर कहर बनकर टूटे रूसी ड्रोन
ड्रोन हमले में 4 की मौत, 35 घायल; यूक्रेन में फिर भड़की जंग की आग, ट्रंप के युद्धविराम दबाव को पुतिन की खुली चुनौती
रूस और यूक्रेन के बीच जंग एक बार फिर भयानक मोड़ पर पहुंच गई है। पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर पर रूस ने ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गुरुवार देर रात हुए इन हमलों ने शहर के रिहायशी और दफ्तरों वाले इलाकों को आग की लपटों में झोंक दिया।
रूस की यह आक्रामक कार्रवाई ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम के लिए दोनों पक्षों पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि पुतिन ने इन हमलों के जरिए ट्रंप की चेतावनी को सीधी चुनौती दी है।
यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बताया कि नोवोबावर्स्की जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई, जहां आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जलती हुई कारें, धधकती इमारतें और भागते लोग—ये मंजर खार्किव में दहशत और तबाही का सबूत बन गए।
शहर के मेयर ने पुष्टि की है कि हमले में चार नागरिकों की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। रूस-यूक्रेन युद्ध अब फिर से चरम पर है और दोनों देशों ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ऐसे में युद्धविराम की उम्मीदें फिलहाल धुंधली होती दिख रही हैं।