



ट्रंप का ‘वीजा वॉर’ शुरू: फिलिस्तीन प्रेमियों पर कसेगा शिकंजा, सोशल मीडिया पोस्ट बन सकते हैं अमेरिका में एंट्री का रोड़
“ऑल आईज ऑन राफा” जैसे कैंपेन पर अमेरिका सख्त, ट्रंप की चेतावनी— आतंकी समर्थकों को न वीजा मिलेगा, न ग्रीन कार्ड
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब “वीजा वॉर” की शुरुआत कर दी है। इस बार निशाना बने हैं वे लोग जो फिलिस्तीन, हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों के प्रति हमदर्दी या समर्थन जताते हैं। ट्रंप प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि जो भी अमेरिका में यहूदी विरोधी आतंकवाद का समर्थन करेगा, उसे न तो वीजा मिलेगा और न ही ग्रीन कार्ड।
यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेस (USCIS) की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दुनियाभर से आने वाले हर वीजा/ग्रीन कार्ड आवेदक की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर किए गए पोस्ट को खंगाला जा रहा है। यदि कोई फिलिस्तीन, हमास, हूती या हिजबुल्लाह जैसे संगठनों का समर्थन करता पाया गया तो उसका आवेदन सीधे खारिज कर दिया जाएगा।
इसका सीधा असर भारत के कई सेलिब्रिटी पर भी पड़ सकता है। बीते साल “ऑल आईज ऑन गाजा” और “ऑल आईज ऑन राफा” जैसे सोशल मीडिया कैंपेन में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, ऋचा चड्ढा समेत कई फिल्मी सितारों ने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट किए थे।
ट्रंप ने साफ कहा है— “जो अमेरिका आकर आतंकवाद या यहूदी विरोधी भावनाओं का प्रचार करना चाहता है, उसके लिए यहां कोई जगह नहीं।” ट्रंप की इस नीति ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है, खासकर मुस्लिम देशों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के बीच।
अमेरिका में फिलहाल “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” के नारे के तहत कट्टरपंथ और आतंक समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की लहर चल रही है।