



ट्रंप का बड़ा फैसला: पीबीएस और एनपीआर की सरकारी सब्सिडी पर लगी कैंची
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया में ‘पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग’ का आरोप लगाकर दी जाने वाली फंडिंग रोकने का आदेश जारी किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादित लेकिन बड़ा कदम उठाते हुए ‘पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ (PBS) और ‘नेशनल पब्लिक रेडियो’ (NPR) को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी में कटौती का आदेश जारी कर दिया है। इस शासकीय आदेश पर ट्रंप ने खुद हस्ताक्षर किए और व्हाइट हाउस की ओर से इसकी पुष्टि की गई।
ट्रंप प्रशासन ने इन मीडिया संस्थानों पर रिपोर्टिंग के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक प्रसारण निगम सहित अन्य संघीय एजेंसियां अब इन संस्थानों के लिए संघीय फंडिंग को रोकेंगी और उनके अप्रत्यक्ष वित्तीय स्रोतों को भी समाप्त करने की दिशा में कदम उठाएंगी।
व्हाइट हाउस ने इस निर्णय की घोषणा सोशल मीडिया पर एक तीखे बयान के साथ की, जिसमें कहा गया कि “पीबीएस और एनपीआर जैसे संस्थानों को करदाताओं के पैसे से करोड़ों डॉलर की फंडिंग मिलती है, लेकिन ये कट्टरपंथी दुष्प्रचार को बढ़ावा देते हैं।”
गौरतलब है कि अब तक इन सार्वजनिक प्रसारकों को करीब 500 मिलियन डॉलर की सरकारी सहायता प्राप्त होती थी। ट्रंप के इस फैसले को मीडिया की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और प्रहार माना जा रहा है, जबकि समर्थक इसे पक्षपातपूर्ण पत्रकारिता के खिलाफ कड़ा संदेश बता रहे हैं।