



ट्रंप बनाम चीन: टैरिफ जंग में नहीं झुकेगा ड्रैगन, ‘अंतिम सांस तक लड़ेंगे’
ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर चीन का तीखा पलटवार, वैश्विक बाजारों में मची हलचल, बातचीत के दरवाजे फिर भी खुले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ के जवाब में चीन ने दो टूक कह दिया है कि वह अमेरिका की “ब्लैकमेलिंग” के आगे नहीं झुकेगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका टैरिफ बढ़ाने की अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो चीन आखिरी दम तक लड़ेगा। बीजिंग का यह कड़ा रुख दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक जंग के एक नए दौर की शुरुआत का संकेत दे रहा है।
ट्रंप ने 2 अप्रैल को जो टैरिफ घोषित किए थे, उनके असर से वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट देखी गई। हालांकि मंगलवार को कुछ राहत मिली—जापान का निक्केई 6% चढ़ा, और चीन के ब्लू चिप्स में 1% की उछाल आई—लेकिन निवेशकों की बेचैनी साफ दिखी। यूरोपीय बाजार भी 14 महीने की गिरावट से थोड़ा उभरे, जबकि अमेरिकी वायदा बाजार में हल्की बढ़त देखी गई।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ने साफ कर दिया है कि अब वह किसी “झूठे समझौते” की उम्मीद में नहीं है। हालांकि, भविष्य में बातचीत की संभावनाएं अब भी जिंदा हैं। चीन का कहना है कि वह टैरिफ के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा, और आर्थिक मजबूती की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा।