



होली के इस गाने ने बनाई थी फिल्म को हिट, 43 साल बाद भी बना है जश्न की जान!
‘जोगी जी धीरे-धीरे’ के बिना अधूरा है होली का रंग
होली का त्योहार नजदीक आते ही बॉलीवुड के सदाबहार होली सॉन्ग्स की धूम मचने लगती है। फिल्मों में होली के गानों का खास महत्व रहा है, जो हर साल इस त्योहार को और भी रंगीन बना देते हैं। लेकिन एक गाना ऐसा भी है जिसने न सिर्फ अपनी फिल्म को सुपरहिट बना दिया, बल्कि 43 साल बाद भी हर होली पार्टी में सबसे ज्यादा बजाया जाता है।
होली पर सबसे ज्यादा बजने वाला गाना
1982 में आई फिल्म नदिया के पार का गाना ‘जोगी जी धीरे-धीरे’ आज भी होली के जश्न की जान बना हुआ है। रवींद्र जैन द्वारा लिखे और कंपोज किए गए इस गाने ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया था। इसकी देसी धुन और जोश से भरे बोल लोगों को आज भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं।
हर होली पार्टी की शान बना ये गीत
हर साल होली के जश्न में यह गाना जरूर बजता है, जिस पर लोग मस्ती में झूमते नजर आते हैं। नदिया के पार फिल्म की सफलता में इस गाने का बड़ा योगदान माना जाता है। दशकों बाद भी यह गाना बॉलीवुड के टॉप होली सॉन्ग्स में शामिल है, जो इस बात का सबूत है कि इसकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई।