



अनसोल्ड रहा यह खिलाड़ी, LSG के लिए बना सुपरस्टार! शार्दुल ठाकुर के दम पर SRH को करारी शिकस्त
आईपीएल 2025 में LSG की पहली जीत, शार्दुल-पूर्ण ने मचाया धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसी के होम ग्राउंड पर हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जो नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब LSG के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं।
‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने ढाया कहर
शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स के खतरनाक बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) को सस्ते में पवेलियन भेजकर SRH की कमर तोड़ दी। 34 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले शार्दुल का यह आईपीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने 100 आईपीएल विकेट भी पूरे कर लिए।
आईपीएल 2025 में उन्हें पहले किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में LSG ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया। अब वही शार्दुल पर्पल कैप होल्डर बनकर टीम के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं।
निकोलस पूरन का तूफानी अर्धशतक
SRH के खिलाफ निकोलस पूरन ने 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंदों में) जड़ा। उन्होंने मिशेल मार्श (52) के साथ 116 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे LSG ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
LSG की धमाकेदार वापसी
पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हारने के बाद LSG ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की है। शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी और निकोलस पूरन की धुआंधार बल्लेबाजी ने टीम को पहली जीत दिलाई। अब देखना होगा कि LSG इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रख पाती है या नहीं!