(BNE DESK )रिलायंस जियो ने एक ऐसा मोबाइल ऍप तैयार किया है, जिससे आप किसी की भी एक महीने की काल डिटेल देख सकते है। एक महीने के अंदर आपने किस्से, कितनी देर तक ,कितनी बार, बात की है ये सभी एक झटके में देख पाएंगे । रिलायंस जियो ने यूजर्स की सुविधा के लिए यह फीचर दिया है लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करके आपकी पत्नी भी आपकी कॉल हिस्ट्री जान सकती है। यह फीचर माय जियो ऐप में दिया गया है, यह फीचर आपके काम का है लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका फोन किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ न लगे।
आइए आपको बताते हैं कि आप माय जियो ऐप से जियो प्रीपेड नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाल सकते हैं। इस काम के लिए आपको बस कुछ सिंगल स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
ऐसे पा सकते हैं माय जियो ऐप पर कॉल हिस्ट्री
अपने फोन में माय जियो ऐप खोलें, ऐप खुलने के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको मोबाइल सेक्शन दिखेगा, व्यू मोर पर टैप करने के बाद आपको स्टेटमेंट लिखा हुआ दिखेगा।
माई जियो कॉल हिस्ट्री
स्टेटमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको बताना होगा कि आपने कितने दिनों की कॉल हिस्ट्री निकाली है, 7, 15 या 30 दिन। दिन चुनने के बाद आपको बताना होगा कि आपको कॉल हिस्ट्री कैसी चाहिए? ईमेल स्टेटमेंट, डाउनलोड स्टेटमेंट या व्यू स्टेटमेंट। आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं, विकल्प चुनते ही आपका काम हो जाएगा।