



पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सुधार गृह (रिमांड होम) भेज दिया गया है.
दोनों नाबालिग सहपाठियों में ड्रग्स के पैसे को लेकर अक्सर होता था विवाद ,स्कूल से रहते थे गैरहाजिर
Navi Mumbai Murder Case:मुंबई (BNE )महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रायगढ़ जिले के पेन इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर मिल रही है। यहाँ. ड्रग्स के नशे में लत के शिकार दो नाबालिग सहपाठियों के बीच ड्रग्स के पैसो को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे सहपाठी (14)के सर पर एक भारी पत्थर से हमला कर दिया। सहपाठी की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद आरोपी हमलावर (15)ने सहपाठी के शव को झाड़ियों में फेक दिया। और मौके से फरार हो गया। ये दोनों क्लास 8 के छात्र थे अक्सर स्कूल से गैरहाजिर रहा करते थे।आरोपी को हिरासत में लेकर सुधार गृह (रिमांड होम) भेज दिया गया है.Navi Mumbai Murder Case
पुलिस ने ऐसे किया जघन्य हत्या का खुलासा Navi Mumbai Murder Case
पेन पुलिस ने इस जघन्य हत्या का खुलासा करने के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मृतक के चार दोस्तों से पूछताछ की. जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों नियमित रूप से स्कूल छोड़कर नशीले पदार्थों का सेवन करते थे. पूछताछ के दौरान, आरोपी और उसके दोस्तों ने खुलासा किया कि नशे के लिए पैसे जुटाने के दौरान हुए झगड़े ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी को हिरासत में लेकर सुधार गृह (रिमांड होम) भेज दिया गया है.Navi Mumbai Murder Case