ब्रेट रैटनर के निर्देशन में बने वृत्तचित्र में दिखेंगे मेलानिया के जीवन के अनछुए पहलू
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा। यह वृत्तचित्र मेलानिया के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के अनकहे पहलुओं को दर्शकों के सामने लाएगा।
अमेज़न प्राइम वीडियो ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह वृत्तचित्र इस साल के उत्तरार्ध में रिलीज किया जाएगा। प्रसिद्ध निर्देशक ब्रेट रैटनर के निर्देशन में बने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता है। कंपनी का दावा है कि यह वृत्तचित्र मेलानिया के जीवन को एक नई दृष्टि से पेश करेगा।
दर्शकों को मेलानिया के शुरुआती जीवन, उनके मॉडलिंग करियर और अमेरिका की प्रथम महिला बनने तक के सफर को जानने का मौका मिलेगा। यह वृत्तचित्र मेलानिया के प्रशंसकों और आलोचकों के लिए समान रूप से रोचक साबित होने की उम्मीद है।