



Google Maps में नया AI फीचर: केवल फोटो से पता चलेगा लोकेशन
अब आपकी ट्रिप को आसान बनाएगा Google Maps का AI-पावर्ड फीचर
गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए AI-पावर्ड फीचर्स पेश करने जा रहा है, जिनमें से एक Google Maps पर आने वाला नया फीचर है, जो सिर्फ फोटो देखकर लोकेशन का पता लगाएगा। अब आपको ट्रिप प्लानिंग में और अधिक आसानी होगी।
कैसे काम करेगा यह नया फीचर
गूगल मैप्स पर जल्द ही एक नया AI फीचर आएगा, जिसमें स्क्रीनशॉट के माध्यम से लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आपको बस किसी स्थान का स्क्रीनशॉट लेना होगा और उसे गूगल मैप्स पर अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको लोकेशन के बारे में सभी डिटेल्स मिल जाएंगी और उसे सेव भी किया जा सकेगा।
शुरुआत होगी iOS यूजर्स से
यह फीचर पहले अमेरिका में iOS यूजर्स के लिए शुरू होगा और फिर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, गूगल सर्च और वैकेशन आइटनरी बनाने का भी एक नया तरीका प्रदान कर रहा है।
AI से ट्रिप प्लानिंग को बनाए और आसान
गूगल मैप्स पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल गूगल मैप्स ओपन करना होगा और वहां से आप आसानी से अपनी ट्रिप का वैकेशन आइटनरी बना सकेंगे, जैसे गreece का ऐतिहासिक दौरा आदि।