



सना एयरपोर्ट पर तबाही: इजरायली हमले से बर्बादी, हूती बोले- लेंगे बदला!
यमन की राजधानी सना के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इजरायली हमले से 500 मिलियन डॉलर का नुकसान, होदेदा में भी छह धमाके, बढ़ा मिडिल ईस्ट में तनाव
यमन की राजधानी सना में इजरायली वायुसेना ने जोरदार हमला कर दिया है, जिससे सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरी तरह तबाह हो गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में टर्मिनल भवन बर्बाद हो गए और करीब 500 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी उड़ानों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है।
इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया कि यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए किया गया है। रविवार को इजराइल के एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल हमला किया था, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई।
इजरायली टेलीविजन पर सना में हुए हमले के दृश्य दिखाए गए, जहां आसमान में घना काला धुआं उठता नजर आया। सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें विस्फोट की आवाजें और तबाही साफ देखी जा सकती है।
इसके अलावा, इजरायली सेना ने यमन के होदेदा शहर में भी छह हवाई हमले किए, जिनमें एक सीमेंट फैक्टरी और बिजली संयंत्र को नुकसान पहुंचा। हूती विद्रोहियों के मुताबिक, अमेरिका और इजराइल ने मिलकर इन हमलों को अंजाम दिया।
अब हूती विद्रोही खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं कि वह इस हमले का कड़ा बदला लेंगे। मिडिल ईस्ट में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं और यह संघर्ष अब और अधिक उग्र रूप ले सकता है।