



पेरू की सोने की खदान से अपहृत 13 सुरक्षाकर्मियों के शव बरामद, खनन हिंसा से दहला देश
ला पोडेरोसा खदान पर आपराधिक गिरोहों का हमला, अवैध खनन को लेकर बढ़ रही है हिंसा; 1980 से अब तक 39 कर्मचारियों की हत्या
पेरू के उत्तरी क्षेत्र पाटाज़ में स्थित सोने की बड़ी खदान ‘ला पोडेरोसा’ एक बार फिर खून से लाल हो गई। करीब एक सप्ताह पहले अपहृत किए गए 13 सुरक्षाकर्मियों के शव रविवार को खदान क्षेत्र से बरामद किए गए। गृह मंत्रालय और कंपनी प्रशासन ने पुष्टि की कि इन कर्मचारियों का अपहरण अवैध खनन में लिप्त गिरोहों द्वारा किया गया था।
कंपनी ने आरोप लगाया है कि 26 अप्रैल को हथियारबंद हमलावरों ने घात लगाकर खदान पर हमला किया और इन सुरक्षाकर्मियों को अगवा कर लिया। माना जा रहा है कि हमलावर आपराधिक समूहों से जुड़े अवैध खनिक थे, जो खदान के नियंत्रण के लिए लगातार हिंसा फैला रहे हैं।
पेरू के गृह मंत्रालय ने इस “जघन्य अपराध” की निंदा की है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राजधानी लीमा से संचालित कंपनी ला पोडेरोसा का कहना है कि 1980 से अब तक उनके 39 कर्मचारियों की हत्या हो चुकी है, जिनमें वर्तमान में मारे गए 13 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
दिसंबर 2023 में भी इसी खदान पर विस्फोटकों से हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद कंपनी ने सुरक्षा बढ़ा दी थी, लेकिन फिर भी अपराधी लगातार सक्रिय हैं। देश के महत्वपूर्ण खनन उद्योग में बढ़ती हिंसा ने सुरक्षा एजेंसियों और सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है।