



सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर सवाल पूछने पर फोटोग्राफर्स को लगाई फटकार, कहा – ‘एड्रेस दे दूं?’
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में बेटी टीना के साथ पहुंचीं सुनीता, पति गोविंदा की गैरमौजूदगी पर दिया मजेदार जवाब, रिश्ते को लेकर भी तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में शिरकत करती नजर आईं। इस इवेंट में टीना ने एनआईएफ ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर के तौर पर रैंप वॉक किया। वहीं, मां सुनीता और भाई यशवर्धन ने टीना का जोश बढ़ाने के लिए फैशन शो में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।
इवेंट के दौरान जब सुनीता अपने बेटे के साथ फोटो खिंचवा रही थीं, तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने गोविंदा की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल किया। इस पर पहले तो सुनीता ने फोटोग्राफर्स को मजाकिया अंदाज़ में ‘मुंह बंद रखने’ का इशारा किया और जब उनसे कहा गया कि गोविंदा की याद आ रही है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “एड्रेस दे दूं?”
सुनीता और गोविंदा के रिश्ते को लेकर इस साल की शुरुआत में तलाक की अफवाहें भी उड़ी थीं। हालांकि, बाद में सुनीता ने खुद स्वीकार किया कि वे दोनों कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि कोई उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता।
सुनीता ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, “जब गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा था, उस वक्त हमारी बेटी बड़ी हो रही थी और घर में लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता था, इसलिए हमने सामने एक ऑफिस ले लिया। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अलग हैं, हम आज भी एक-दूसरे के साथ हैं।”
इस पूरे वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही रिश्तों में उतार-चढ़ाव आएं, लेकिन सुनीता और गोविंदा के बीच का रिश्ता अब भी मजबूत है।