



सोने की दुनिया का सुल्तान: 7,000 कारें, 1,700 कमरे और बाल कटवाने में खर्चे 15 लाख!
जिस पर न टैक्स का डर, न कानून की पकड़—ब्रुनेई के सुल्तान की आलीशान जिंदगी और विवादों की परछाईं
ब्रुनेई—a छोटा सा लेकिन बेहद अमीर देश, और इसके सुल्तान हसनल बोलकिया—जिनकी जिंदगी किसी राजा-महाराजा की कल्पना से भी कहीं आगे है। 30 अरब डॉलर की संपत्ति, 7,000 लग्जरी कारों का कलेक्शन, और 2 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला दुनिया का सबसे बड़ा महल, जिसमें 1,700 कमरे और 22 कैरेट सोने का गुंबद है।
ब्रुनेई को 1984 में ब्रिटेन से आज़ादी मिली थी, लेकिन यहां की सत्ता अब भी सुल्तान के हाथों में है। दुनिया के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले सम्राटों में से एक हसनल बोलकिया की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
1997 में एक पूर्व मिस यूएसए ने आरोप लगाया था कि सुल्तान ने काम देने के बहाने उसे अपने महल में कैद किया, ड्रग्स दिए और यौन शोषण किया। हालांकि, अदालत ने सुल्तान को “हेड ऑफ स्टेट” बताते हुए उन्हें सॉवरेन इम्युनिटी दे दी, यानी उनके खिलाफ केस नहीं चल सकता।
इतना ही नहीं, सुल्तान के पास 30 रॉयल बंगाल टाइगर हैं और वह अपने बाल कटवाने में ही करीब 15 लाख रुपये खर्च कर देते हैं। तीन शादियां कर चुके इस सुल्तान की बेटी की शादी भी हाल ही में इतनी भव्य थी कि सात दिनों तक जश्न चलता रहा।
ऐसे सुल्तान की सत्ता में सिर्फ उनका वचन ही कानून है, और उनकी दुनिया सोने, शानो-शौकत और रहस्यों से लिपटी हुई है।