



कन्नड़ पर टिप्पणी कर फंसे सोनू निगम: पहलगाम हमले से जोड़ा फैन का बर्ताव, माफी की उठी मांग
बेंगलुरु कॉन्सर्ट में फैन से बहस के दौरान सोनू निगम का विवादित बयान वायरल, कन्नड़ समर्थकों ने जताई नाराज़गी
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बनी है बेंगलुरु में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन से हुई बहस, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कन्नड़ भाषा और लोगों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोनू निगम को कन्नड़ समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
घटना बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम की है, जहां सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने उनसे ‘बदतमीजी’ से कन्नड़ में गाने की मांग की, जिस पर सोनू निगम नाराज़ हो गए। मंच पर ही उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, “जब हम कर्नाटक में परफॉर्म करते हैं, तो ढेर सारा प्यार और सम्मान लेकर आते हैं। लेकिन किसी को यह हक़ नहीं कि वो मुझे धमकाए।”
विवाद तब और गहरा गया जब सोनू निगम ने अपनी बात को पहलगाम हमले से जोड़ते हुए कहा, “ऐसे बर्ताव ही देश में नफरत और हमलों को जन्म देते हैं।” इस बयान को कई लोगों ने कन्नड़ समाज पर परोक्ष हमला माना और सोशल मीडिया पर गायक के खिलाफ नाराजगी जताई।
कई कन्नड़ संगठनों ने सोनू निगम से माफी की मांग की है और उन पर कर्नाटक में प्रतिबंध लगाने की अपील की है। हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि गायक ने हमेशा कन्नड़ भाषा और संस्कृति का सम्मान किया है, इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए।
अब सबकी निगाहें सोनू निगम की संभावित सफाई या माफी पर टिकी हैं। क्या वो इस विवाद को शांत कर पाएंगे?