



मुंबई (BNE ) सुरीली आवाज के धनी सिंगर शान के बिल्डिंग में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम जारी है। जैसे ही सिंगर शान के बिल्डिंग में आग लगने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो शान के फैंस को उनकी चिंता होने लगी। सभी लोग उनके सकुशल होने की जानकारी लेने केलिए आतुर दिखाई दे रहे है।बता दें, इस आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर फैंस और घबरा गए हैं।
शान की बिल्डिंग में लगी आग (Shaan building fire)
शान मुंबई के एक बहुमंजिला इमारत में रहते हैं। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली की एक अपार्टमेंट में आग लग गई है और आग ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। साथ ही, आग लगने के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। यह आग सातवीं मंजिल पर लगी थी।