![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
आगरा(ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )– उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को उस समय पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ पाँव फूल गए जब किसी ने ईमेल द्वारा ताजमहल को बम से उड़ा देने की धमकी दी।इस धमकी भरे ईमेल के बाद स्थानीय प्रसाशन ,सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल के इर्द गिर्द चप्पे चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। हालाँकि किसी तरह की कोई संदिघ्ध वस्तु नहीं मिली है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वैसे तो ताजमहल के आसपास हमेशा ही सुरक्षा चाक चौबंद रहती है, लेकिन धमकी भरे ईमेल के बाद और अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। चेकिंग की जा रही है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल किसाने भेजा है और कहां से आया है इस संबंध में भी जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। ताज के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।