



ऋषभ पंत पर संजीव गोयनका का गुस्सा? मैच के बाद की तस्वीरों ने मचाया तहलका
एलएसजी की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाई गोयनका और पंत की तीखी बहस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को करारी शिकस्त देकर अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब ने आठ विकेट से बाजी मारी और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान बरकरार रखा।
श्रेयस अय्यर को गले लगाकर गोयनका ने क्या दिया संकेत?
मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर से मिले और उन्हें गले लगाकर लंबी बातचीत की। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि क्या गोयनका अय्यर को LSG में शामिल करना चाहते हैं?
ऋषभ पंत पर फूटा गोयनका का गुस्सा!
इस मैच में दो सबसे महंगे खिलाड़ी आमने-सामने थे—श्रेयस अय्यर (₹26.75 करोड़) और ऋषभ पंत (₹27 करोड़)। अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि LSG कप्तान पंत महज 2 रन बनाकर फ्लॉप रहे। मैच के बाद गोयनका को पंत के साथ गंभीर बातचीत करते हुए देखा गया, जहां वह कई बार उंगलियां हिलाते हुए नजर आए। इससे पंत पर बढ़ते दबाव की अटकलें तेज हो गईं।
एलएसजी के लिए मुश्किलें बढ़ीं
LSG ने अब तक खेले तीन मैचों में से दो गंवा दिए हैं। अगर टीम को टूर्नामेंट में बने रहना है तो बल्लेबाजी की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करना होगा। वहीं, PBKS ने अपने दमदार प्रदर्शन से प्लेऑफ की रेस में खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया है। अब देखना होगा कि LSG अपनी गलतियों से सबक लेकर वापसी कर पाती है या नहीं।