



IPL 2025 में रोबोट डॉग ‘चंपक’ बना विवाद की जड़, BCCI को हाईकोर्ट से नोटिस
दिल्ली प्रेस ने ट्रेडमार्क उल्लंघन का लगाया आरोप, 9 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
IPL 2025 में इस बार दर्शकों का ध्यान खींचने वाला एक खास तत्व मैदान में देखा गया—एक रोबोट डॉग, जो टॉस के वक्त खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहता है। इस रोबोट का नाम रखा गया है ‘चंपक’। लेकिन अब यही नाम बीसीसीआई के लिए परेशानी बन गया है।
दरअसल, ‘चंपक’ नाम एक प्रसिद्ध बाल पत्रिका का है, जिसे दिल्ली प्रेस समूह प्रकाशित करता है। संस्थान ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बीसीसीआई पर अपने ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
याचिका में कहा गया है कि यह नाम 23 अप्रैल को प्रशंसकों की वोटिंग के आधार पर तय किया गया, लेकिन यह हमारे ब्रांड के लिए नुकसानदेह है। वकील अमित गुप्ता ने तर्क दिया कि चंपक पत्रिका की पहचान जानवरों के पात्रों से है, ऐसे में एक रोबोट डॉग को यही नाम देना ब्रांड की छवि को कमजोर करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि आईपीएल एक व्यावसायिक मंच है, तो इस नाम का उपयोग वाणिज्यिक लाभ उठाने जैसा है। वहीं, बीसीसीआई की ओर से अधिवक्ता जे साई दीपक ने कहा कि चंपक एक आम फूल का नाम है और इसे पत्रिका से जोड़ना उचित नहीं।
मामले में न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने नोटिस जारी कर अगली सुनवाई की तारीख 9 जुलाई तय की है। अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई रोबोट डॉग का नाम बदलेगा या कानूनी लड़ाई लड़ेगा।