



RCB vs DC: विराट कोहली की लापरवाही से रन आउट हुए फिल सॉल्ट, शानदार पारी का हुआ दुखद अंत!
IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में रनिंग के दौरान तालमेल की कमी ने सॉल्ट को दिलाया बड़ा झटका
आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तूफानी रही। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने शुरुआती ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की।
तीन ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए। जहां सॉल्ट आक्रामक मूड में 14 गेंदों पर 36 रन ठोक चुके थे, वहीं कोहली संयमित अंदाज़ में 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन चौथे ओवर में एक गंभीर मिस कम्युनिकेशन ने फिल सॉल्ट की शानदार पारी का अंत कर दिया।
अक्षर पटेल के ओवर की पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने कवर की ओर शॉट खेला और तेज़ सिंगल के लिए दौड़े। लेकिन कोहली ने उन्हें वापस लौटने का इशारा किया। सॉल्ट फिसल गए और उठने की कोशिश में पीछे रह गए। इस बीच विप्रज निगम ने गेंद को तेजी से थ्रो किया और केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेर दीं।
सॉल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फैंस और क्रिकेट पंडित इस रन आउट को विराट कोहली की लापरवाही से जोड़कर देख रहे हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।