



Rana Sanga Row:हिंदू नेता सचिन सिरोही का ऐलान -सपा सांसद रामजी लाल सुमन की जीभ काटने पर मिलेगा एक करोड़ रुपये का इनाम
Rana Sanga Row:राणा सांगा को ‘गद्दार’ बोलने पर सिरोही ने किया है ये बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर सचिन सिरोही का उड़ा मजाक
Rana Sanga Row: देश में इस समय भाजपा और अन्य विपक्षी दल इतिहास के गड़े मुड़े उखाड़कर देश को अराजकता में झोकने का काम कर रहे है। कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्षी दल , इतिहास के पन्नो को पलटकर वाह -वाही लूटने में लगे है। इसी कड़ी में हिन्दू नेता सचिन सिरोही ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन की जीभ काटने वाले को एक करोड़ रूपये इनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले, सचिन सिरोही ने मेरठ के नवाब अबू मोहम्मद खान के मकबरे को तोड़ने वाले के लिए ₹5 लाख और औरंगजेब की कब्र तोड़ने वाले के लिए ₹10 लाख के इनाम का ऐलान किया था.
सोशल मीडिया पर सचिन सिरोही का उड़ा मजाक
हालांकि, सचिन सिरोही के इस प्रकार के बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है, और उनसे पूछा जा रहा है कि वे इतना पैसा कहां से लाते हैं. एक यूजर ने तो यह भी कहा कि आयकर विभाग को इसके फाइनेंसर का पता लगाना चाहिए.
सचिन सिरोही ने SP सांसद सुमन की जीभ काटने पर रखा इनाम
सचिन सिरोही पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं. हाल ही में, दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में उन्होंने और उनके सहयोगियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
रामजी लाल सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताते हुए कहते हैं कि उसने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था. इस बयान पर विरोध बढ़ गया है और लोग मांग कर रहे हैं कि रामजी लाल सुमन अपने बयान पर माफी मांगें. लेकिन रामजी लाल सुमन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस जन्म में वह माफी नहीं मांगेंगे और आग के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.