



बारूद की बरसात! ट्रंप से फोन कटते ही पुतिन का यूक्रेन पर बमवर्षा
सीजफायर की शर्तें तय, लेकिन रूस की गोलाबारी जारी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीजफायर के लिए हामी तो भर दी, लेकिन इसके लिए अमेरिका और नाटो को कड़ी शर्तें दी हैं। पुतिन चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बंद करे और नाटो इस युद्धग्रस्त देश को कभी सदस्य न बनाए। इसके अलावा, कब्जाई गई जमीन पर रूस का नियंत्रण रहेगा, और यूक्रेन को अपनी सेना में नई भर्ती करने से रोका जाएगा।
हालांकि, इन कूटनीतिक वार्ताओं के बीच, रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुसार, रूसी ड्रोन ने सुमी क्षेत्र के एक अस्पताल को सीधा निशाना बनाया, जिससे कई नागरिक हताहत हुए। इसके अलावा, रूस ने एक साथ 40 ड्रोन से नौ अन्य क्षेत्रों में हमले किए।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के तुरंत बाद पुतिन ने युद्धविराम को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया, लेकिन यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने की बात मानी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शांति वार्ता सिर्फ दिखावा है, या रूस अपनी शर्तें मनवाने के लिए खूनी खेल जारी रखेगा?