



अमृतसर-आम आदमी पार्टी में शामिल हुई पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान
पार्टी ज्वाइन करने से पहले सोनिया आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात कर चुकी है।
अरविन्द ने उन्हें सरोपा पहनकर पार्टी में सम्मिलित किया।
अमृतसर (BNE ) :दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनैतिक गतिविधियां और अधिक तेज कर दी है। इसी कड़ी में पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजदगी में सदस्य्ता ग्रहण कर ली। पार्टी ज्वाइन करने से पहले सोनिया आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात कर चुकी है। अरविन्द ने उन्हें सरोपा पहनकर पार्टी में सम्मिलित किया।
माना जा रहा है कि सोनिया मान के शामिल होने से पंजाब में आप को गति मिलेगी, खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
सोनिया मान फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं। अब उन्होंने आप से अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है।