



पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा
प्रभसिमरन-श्रेयस का तूफान, आईपीएल 2025 में पंजाब की लगातार दूसरी जीत
आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह पंजाब की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है, जबकि लखनऊ को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ का साधारण प्रदर्शन, 171 तक ही पहुंच पाई टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। हालांकि, यह स्कोर पंजाब की मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने नाकाफी साबित हुआ।
प्रभसिमरन का तूफान, श्रेयस-अय्यर की कप्तानी पारी
- पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य इस बार नहीं चले, लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने आक्रामक अंदाज में 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
- उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 30 गेंदों में नाबाद 52 रन की शानदार पारी खेली।
- श्रेयस ने नेहल वढेरा (43 रन, 25 गेंद) के साथ मिलकर 67 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी।
लखनऊ के गेंदबाज फ्लॉप, पंजाब पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर
लखनऊ के गेंदबाजों में केवल दिग्विजय राठी ही 2 विकेट चटका सके, बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
अब देखना होगा कि आने वाले मुकाबलों में पंजाब अपनी जीत की लय बरकरार रख पाती है या नहीं!