



चिन्नास्वामी में पंजाब का धमाका! आरसीबी को हराकर पंजाब किंग्स ने मारा बड़ा झटका
बारिश से प्रभावित मुकाबले में आरसीबी 95 रनों पर ढेर, पंजाब ने 5 विकेट से मैच जीता, बेंगलुरु की लगातार तीसरी घरेलू हार से फैन्स में मायूसी
आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 5 विकेट से पटखनी देकर न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि बेंगलुरु के फैंस का दिल भी तोड़ दिया।
बारिश से प्रभावित मुकाबले में आरसीबी की हालत शुरू से ही खराब रही। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरी टीम 14 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 95 रन बना सकी। विराट कोहली सिर्फ 1 रन पर चलते बने, फिल सॉल्ट ने 4 रन जोड़े, और मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया। सिर्फ टिम डेविड ने मोर्चा संभालते हुए 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल थे।
पंजाब की तरफ से यानसेन, चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने थोड़ी लड़खड़ाहट जरूर दिखाई, लेकिन नेहल वढेरा (33*) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 12.1 ओवर में जीत दिला दी।
आरसीबी की यह चिन्नास्वामी में लगातार तीसरी हार रही, जिससे फैन्स का ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। वहीं, पंजाब इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बेंगलुरु चौथे पायदान पर लुढ़क गई।
अब सवाल ये है—क्या विराट सेना फिर से उभर पाएगी, या घरेलू मैदान ही बन जाएगा सबसे बड़ा दुश्मन?