नई दिल्ली(BNE ) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने यूपी के संभल में जामा मस्जिद हिंसा में हुयी 4 लोगों की मौत पर दुःख जाहिर किया। उन्होंने इस मामले में प्रदेश की जनता से शांति ,भाईचारा कायम बनाए रखने की अपील की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “संभल, उत्तर प्रदेश में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया। प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा।”
उन्होंने आगे कहा, “सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में। माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाए रखें।”