



पोप फ्रांसिस अस्पताल से लौटे, अगले दो महीने स्वास्थ्य के लिए अहम
निमोनिया से उबरकर वेटिकन पहुंचे, डॉक्टरों ने आराम की दी सलाह
पोप फ्रांसिस आखिरकार 38 दिनों के लंबे अस्पताल प्रवास के बाद रोम के गेमेली अस्पताल से वेटिकन लौट आए। 88 वर्षीय पोप निमोनिया के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे, जिससे उनकी जान को दो बार खतरा हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें अब कम से कम दो महीने का आराम करने की सलाह दी है, ताकि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो सकें।
रविवार को अस्पताल छोड़ने से पहले पोप ने पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। अस्पताल की बालकनी में आकर उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे, जो पोप की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
वेटिकन प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के अनुसार, पोप अब वेटिकन के कासा सांता मार्टा निवास में स्वास्थ्य लाभ करेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें बड़े समूहों में मिलने और थकावट से बचने की हिदायत दी है। पोप हर रविवार को एंजेलस प्रार्थना का नेतृत्व करते हैं, लेकिन बीते पांच सप्ताह से वे ऐसा नहीं कर पाए थे।
पिछले हफ्ते, वेटिकन ने एक ऑडियो संदेश और एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें पोप अस्पताल के चैपल में प्रार्थना करते नजर आए। अब उनकी घर वापसी से समर्थकों में खुशी की लहर है। हालांकि, आगामी दो महीने उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम होंगे, क्योंकि इस दौरान उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ध्यान देना होगा।