



प्रयागराज बवाल पर सख्त हुई पुलिस ,NSA के तहत दोषियों पर होगी कारवाही
पुलिस ने किए 50 गिरफ्तार,40 से अधिक बाइक की सीज
प्रयागराज (BNE ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की तहसील करछना के गाँव इसौटा में हुए बवाल के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है। स्थानीय पुलिस बवालियों को खोजकर उन पर एनएसए के तहत कारवाही करने की बात कह रही है। । वहीं, बवाल के बाद मौके पर करीब 42 बाइक लावारिस हालत में मिलीं, जिन्हें पुलिस ने सीज कर दिया है। माना जा रहा है कि यह बाइक उपद्रव में आए युवकों की हैं, जो पुलिस के खदेड़ने पर बाइक छोड़कर ही भाग निकले।
:
Police arrested 50 people in Prayagraj riot case, seized more than 40 bikes; NSA will be imposed on those who indulged in violence : फिलहाल, बाइकों के नंबर से पता लगाया जा रहा है कि ये गाड़ियां किन लोगों के नाम पर हैं। इन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि बवाल करने वाले उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे। पार्टी कार्यकर्ता 8 घंटे तक सर्किट हाउस में ही उनके साथ शांतिपूर्ण तरीके से बैठे रहे। उन्होंने इस पूरे उपद्रव के पीछे किसी साजिश की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों समेत एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। कई मोटरसाइकिलें फूंक दीं। पथराव में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
दरअसल, बीते दिन प्रयागराज पुलिस ने नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद को एक दलित व्यक्ति के परिवार से मिलने के लिए इसौटा गांव जाने से रोक दिया था जिसके बाद उनके गुस्साए समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस चंद्रशेखर को हिरासत में लेकर पुलिस सर्किट हाउस लाई तो समर्थक तोड़फोड़ पर उतर आए। उन्होंने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की।
मामले में डीसीपी (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने कहा कि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में करछना तहसील के इसौटा गांव में एकत्र हुए थे। जब उन्हें पता चला कि वह गांव के अंदर नहीं आ सकते हैं, तो उनके गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने कहा अब बवालियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।