



मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एचसीएल फाउंडेशन की पीएमसी की बैठक संपन्न
एचसीएल फाउंडेशन द्वारा संचालित समुदाय परियोजना को आगामी 5 वर्षों (वर्ष 2030) तक बढ़ाये जाने हेतु मिली अनुमति
लखनऊः (BNE)मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एचसीएल फाउंडेशन की राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी (पीएमसी) की बैठक आयोजित की गई।
समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से एचसीएल फाउंडेशन द्वारा संचालित समुदाय परियोजना को आगामी 5 वर्षों (वर्ष 2030) तक बढ़ाये जाने हेतु अनुमति प्रदान की गयी। बैठक में अवगत कराया गया कि एचसीएल फाउंडेशन हरदोई जिले में समुदाय ग्राम की स्थापना करना चाहता है, जिसके माध्यम से ग्राम्य विकास के सम्बन्ध में समुदाय परियोजना द्वारा स्थापित किये गये मॉडल्स को सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना है, जिसके लिए भी समिति के सभी सदस्यों द्वारा अनुमति प्रदान की गई।
इससे पूर्व, एचसीएल फाउंडेशन समुदाय के निदेशक आलोक वर्मा द्वारा फाउंडेशन द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस0गर्ग, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल0वेंकटेश्वर लू, आयुक्त एवं सचिव ग्राम्य विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।