आज का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली,(BNE )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और जनकल्याण को बढ़ावा देने के लिए 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम के पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आज का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। नमो भारत ट्रेन पहली बार राजधानी में प्रवेश करेगी। साथ ही दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।
ये हैं मुख्य परियोजनाएं-
साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर : प्रधानमंत्री ने 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के इस खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है।
दिल्ली मेट्रो का विस्तार : जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 3 किलोमीटर लंबे रेलखंड का उद्घाटन किया गया। इस परियोजना पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
रिठाला-कुंडली रेलखंड : पीएम मोदी ने 26 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड और रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी।
इससे पहले, 3 जनवरी को प्रधानमंत्री ने 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया था, जिन्हें झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के पुनर्वास के लिए तैयार किया गया है।
अब चूंकि दिल्ली में आगामी फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन परियोजनाओं को चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजधानी के प्रति प्रतिबद्धता और विकास को प्राथमिकता देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भी है, कि दिल्ली को चौतरफा विकास और जनकल्याण को समर्पित सरकार चाहिए। हमारा लक्ष्य राजधानी की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना है।