पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी में डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है
सिरसा.(BNE ) भगवान जब किसी पर मेहरबान होता है तो छप्पर फाड़के देता है। ये कहावत तो सभी जानते है। इसी कहावत को हरियाणा के सिरसा निवासी
प्लंबर मंगल सिंह ने चरितार्थ कर दिया। मंगल सिंह की रातों रात किस्मत ही बदल गई।उन्होंने हाल ही में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी में डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है. यह जीत उनके लिए और उनके परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसी है.
मंगल सिंह सिरसा में एक किराये के मकान में रहते है. और किसी तरह प्लम्बर का काम करके परिवार का भरण पोषण करते है। ये लगातार पिछले 3 वर्षो से लाटरी का टिकट खरीद रहे है। 3 दिसंबर की रात को जब उन्हें लॉटरी एजेंट से जीतने की खबर मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन जब लॉटरी एजेंसी के संचालक ने खुद उन्हें बधाई दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
मंगल सिंह मूल रूप से सिरसा के गांव चाहरवाला के रहने वाले हैं और पिछले दस साल से सिरसा में रह रहे हैं. वे अपनी पत्नी वंदना और सात साल की बेटी गन्नू के साथ रहते हैं. रोजाना 600-700 रुपये कमाने वाले मंगल सिंह के लिए यह जीत जीवन बदलने वाली साबित हो सकती है. डेढ़ करोड़ रुपए का पहला इनाम निकलने के खुशी में वह और उसका परिवार सारी रात सो नहीं पाया.
मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले 200 रुपये में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का टिकट खरीदा था. जब ड्रा का रिजल्ट आया तो लॉटरी एजेंट ललित गुंबर ने उन्हें फोन करके जीतने की खबर दी. बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा और लॉटरी एजेंट ललित गुंबर मंगल सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने मंगल सिंह के दावे की पुष्टि की और बताया कि गुरुवार को उनका क्लेम फाइल कर दिया जाएगा. इसके बाद लॉटरी की राशि उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी.