



IPL छोड़कर PSL देखेंगे लोग!” हसन अली का बड़ा दावा, बोले- प्रदर्शन से पलटेगा खेल
पाकिस्तानी पेसर ने कहा—अगर पीएसएल में हुआ दमदार खेल, तो दर्शक छोड़ देंगे इंडियन प्रीमियर लीग
जैसे-जैसे आईपीएल 2025 अपने रोमांचक पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी 11 अप्रैल से आगाज के लिए तैयार है। इस बार दोनों लीग्स की तारीखें आपस में टकरा रही हैं, जिससे तुलना और चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं। इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बड़ा दावा किया है।
हसन अली ने कहा है कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करें और जमकर मनोरंजन हो, तो दर्शक इंडियन प्रीमियर लीग छोड़कर PSL को देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि हम आईपीएल से टकरा रहे हैं, लेकिन हमारे पास पीएसएल कराने का यही समय था। अगर हम अच्छा खेल दिखाते हैं, तो दर्शक हमें ज़रूर देखेंगे।”
हसन का ये बयान ऐसे समय आया है जब आईपीएल न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। 2008 में शुरू हुई यह लीग आज दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल स्पोर्ट्स लीग बन चुकी है।
हालांकि, हसन अली की इस बात में आत्मविश्वास झलकता है कि दमदार प्रदर्शन और रोमांच से पीएसएल भी वैश्विक दर्शकों का ध्यान खींच सकती है। अब देखना ये होगा कि क्या PSL वाकई दर्शकों को अपनी ओर खींच पाएगी या फिर आईपीएल का दबदबा कायम रहेगा।