



लंदन में शांति की बैठक, लेकिन पुतिन ने बरसाए बम
यूक्रेन की बस पर रूसी ड्रोन हमला, 9 की मौत और 40 घायल; लंदन में युद्धविराम की कोशिशों को लगा झटका
रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिशों को उस समय गहरा झटका लगा जब लंदन में शांति वार्ता चल ही रही थी कि उसी वक्त यूक्रेन में रूसी हमला हो गया। लंदन में ब्रिटेन, अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के वरिष्ठ अधिकारी शांति वार्ता के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन इसी बीच मध्य यूक्रेन के मारहनेट्स शहर में एक बस को निशाना बनाकर रूसी कामिकेज़ ड्रोन से हमला कर दिया गया। इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय प्रमुख सेरही लिसाक ने बताया कि घायलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने पुष्टि की कि हमला जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया, जिससे इसकी निंदा और तेज़ हो गई है।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने जानकारी दी कि यह बैठक पेरिस में हुई पिछली चर्चा के बाद आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच संभावित युद्धविराम और शांति बहाली पर मंथन करना था। इस अहम बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत कीथ केलॉग भी शामिल हुए, हालांकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो अन्य व्यस्तताओं के कारण अनुपस्थित रहे।
अब सवाल उठता है कि क्या पुतिन की यह ‘दहशत’ वार्ता को पूरी तरह पटरी से उतार देगी?