



पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में आग की दुर्घटना में झुलसे, अस्पताल में भर्ती
स्कूल में आग लगने की घटना में झुलसे उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे, हाथ-पैर और फेफड़ों को पहुंची गंभीर चोट, इलाज जारी
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण के परिवार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनके छोटे बेटे मार्क शंकर मंगलवार सुबह सिंगापुर स्थित अपने स्कूल में लगी आग की दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस हादसे के बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जनसेना पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आग की इस घटना में मार्क के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए हैं। इसके साथ ही धुएं के कारण उनके फेफड़ों पर भी असर पड़ा है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
इस मुश्किल समय में भी पवन कल्याण अपने कर्तव्यों को लेकर प्रतिबद्ध नजर आए। उन्होंने कहा, “मैंने अराकू घाटी के पास कुरीडी के ग्रामीणों से वादा किया है, और मैं उस दौरे को पूरा करूंगा। उसके बाद तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना हो जाऊंगा।”
फिलहाल पवन कल्याण अल्लूरी सीताराम राजू जिले के आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां पार्टी नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा को संक्षिप्त कर सिंगापुर जाकर बेटे के पास रहें। सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद से फैंस और शुभचिंतक मार्क शंकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।