



IPL में पावरप्ले में बरस रहे रन! बल्लेबाजों के बेखौफ खेल पर बोले पार्थिव पटेल
पहले 45 रन थे मानक, अब 70 बन रहा नया बेंचमार्
गुजरात टाइटंस के सहायक कोच और भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने आईपीएल में बदलते बल्लेबाजी रुख को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब बल्लेबाज बिना किसी डर के खेल रहे हैं, जिसके चलते पावरप्ले में बड़े स्कोर बन रहे हैं।
बदल गई है पावरप्ले की रणनीति
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बातचीत में पार्थिव ने कहा, “कुछ साल पहले पावरप्ले में 45 रन को अच्छा स्कोर माना जाता था। धीरे-धीरे यह बढ़कर 50, फिर 55-60 और अब 70 रन नया बेंचमार्क बन गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि परिस्थितियों के अनुसार यह आंकड़ा बदल सकता है। उदाहरण के लिए, चेन्नई की धीमी पिच पर 150 रन का टारगेट भी अच्छा माना जाता है, जहां पावरप्ले में 70-80 रन की उम्मीद नहीं की जाती।
बेखौफ बल्लेबाजी और आधुनिक ट्रेनिंग से बड़ा बदलाव
पार्थिव पटेल ने बताया कि आधुनिक ट्रेनिंग तकनीकों और साइडआर्म थ्रो विशेषज्ञों ने भी बल्लेबाजों की क्षमता को निखारा है। उन्होंने कहा, “पहले घरेलू क्रिकेटर आमतौर पर 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद का सामना नहीं करते थे, लेकिन अब साइडआर्म विशेषज्ञों की वजह से वे इस गति को बेहतर तरीके से खेल पा रहे हैं।”
IPL में बढ़ता आक्रामक रुख
आज के दौर में हर बल्लेबाज चौके-छक्के लगाने में सक्षम है। यही कारण है कि पावरप्ले में स्कोर तेजी से बढ़ रहा है। पार्थिव के अनुसार, “अब बल्लेबाजों में कोई डर नहीं है, वे खुलकर खेलते हैं और यही कारण है कि पावरप्ले में बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं।”
इस बयान के बाद साफ है कि आईपीएल में बल्लेबाजी का स्तर लगातार ऊपर जा रहा है और टीमें पहले छह ओवरों में ही मैच का रुख बदलने में सक्षम हो रही हैं।