



“मोदी की वतन वापसी से कांपा पाकिस्तान! वायुसेना अलर्ट, गश्त बढ़ाई – घबराया इस कदर कि उल्टे भारत पर लगाए आरोप”
पहलगाम हमले के बाद मोदी ने सऊदी यात्रा छोड़ी, शाह पहुंचे कश्मीर – पाकिस्तान बोला ‘हमारा कोई हाथ नहीं’, पर वायुसेना हाई अलर्ट पर क्यों?
कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 से अधिक निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई, जो ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले बैसरन मैदान में पर्यटक बनकर आए थे। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी विदेश यात्रा अधूरी छोड़कर भारत वापसी की, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी तुरंत श्रीनगर के लिए रवानगी ली। राजधानी दिल्ली में हाई-लेवल सुरक्षा बैठकें शुरू हो चुकी हैं।
भारत की इस तीव्र प्रतिक्रिया से पाकिस्तान बौखला गया है। सीमा पर गश्त तेज़ कर दी गई है और पाकिस्तानी वायुसेना को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। इसी बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि “पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। हम हर आतंकी घटना की निंदा करते हैं।”
आसिफ ने उल्टे भारत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि भारत खुद पाकिस्तान में अशांति फैला रहा है, खासकर बलूचिस्तान में। उन्होंने यहां तक कह डाला कि भारत के कई राज्य – नागालैंड, कश्मीर, मणिपुर – अंदरूनी विद्रोह झेल रहे हैं और ये विदेशी साजिश नहीं, बल्कि स्थानीय आक्रोश है।
गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान जहां एक ओर खुद को निर्दोष बता रहा है, वहीं दूसरी ओर अपने सैन्य ढांचे को सक्रिय कर रहा है। सवाल यह उठता है कि अगर पाकिस्तान को खुद पर भरोसा है, तो इतना खौफ क्यों?