



pahalgam terrorist attack:हम सब सुरक्षित है ,दिल्ली लौट आये है-शोएब और दीपिका कक्कड़,
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 28 लोगों की हत्या से पूरे देश में इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आतंकवादियों का एक स्केच फोटो शेयर किया है। यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे शेयर करते हुए दीपिका कक्कड़ ने न्याय की मांग की है.
आतंकवादियों को खोजने की बात करें
दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आतंकवादियों का एक स्केच फोटो शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने आतंकियों को ढूंढकर फांसी देने की बात कही है। इस स्केच की तस्वीर एजेंसी ने शेयर की है, जो अब वायरल हो रही है।
ट्रोलिंग के बीच साझा की गई एक पोस्ट
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में यह कपल अपने बेटे रुहान के साथ वेकेशन एन्जॉय करने जम्मू-कश्मीर गया था, जहां से शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। मंगलवार को जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह सुरक्षित हैं और दिल्ली लौट आए हैं। हालाँकि, पोस्ट में कुछ ऐसा था जिससे लोग नाराज़ हो गए।
पोस्ट में क्या लिखा था?
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हाय दोस्तों.. आप सभी हमारी भलाई के बारे में चिंतित थे। हम सभी सुरक्षित हैं. हम आज सुबह कश्मीर से निकले। हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गये हैं। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद। नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।’ इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उत्साहित हो गए। नेटिज़ेंस ने शोएब और दीपिका पर सुर-बधिर होने का आरोप लगाया। उन्हें ‘बेशर्म’ और ‘असंवेदनशील’ भी कहा गया।
नेटिज़न्स ने ट्रोल किया
शोएब इब्राहिम की पोस्ट से भड़के एक यूजर ने लिखा, ‘वहां लोग मर रहे हैं और आप पोस्ट कर रहे हैं कि नया व्लॉग आने वाला है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वे अभी भी एक व्लॉग के आने की बात कर रहे हैं।’