



Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब से वापस लौटे पीएम मोदी ,NSA डोभाल और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। भारतीय सेना ने यह जानकारी दी
Pahalgam Terror Attack: नयी दिल्ली(BNE )प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से वापस लौटने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सन्दर्भ में हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की।अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनने के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तत्काल जम्मू कश्मीर पहुंचे और वहां सुरक्षा हालात का जायजा ले रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। भारतीय सेना ने यह जानकारी दी।
चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के जरिए दो-तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। सेना ने कहा, अभियान जारी है।”
घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है। पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।