



पहलगाम अटैक : पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले आगामी कदमों और देश की सुरक्षा तैयारियों पर गहन चर्चा होगी
नई दिल्ली (BNE ):जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत -पाकिस्तान के संबंधों में और अधिक कड़वाहट पैदा हो गयी है। भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ किसी ठोस कारवाही के लिए रणनीति पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसी कवायद में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले आगामी कदमों और देश की सुरक्षा तैयारियों पर गहन चर्चा होगी।यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े फैसले ले रही है, जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना और कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात कर सैन्य तैयारियों और पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूदा हालात की जानकारी ली थी। आज की बैठक में सीडीएस द्वारा दी गई जानकारियों को भी प्रधानमंत्री के साथ साझा किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीमा पार आतंकवाद, घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए संभावित सैन्य और कूटनीतिक विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी तनाव बढ़ा है और दोनों ओर से गोलीबारी की खबरें आई हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत सरकार कुछ और सख्त कदम उठाने की घोषणा कर सकती है, जिसका उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद पर अंकुश लगाना और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकना होगा।