



वैष्णो देवी के पास शराब पार्टी कर फंसे ओरी, पुलिस ने दर्ज की FIR
धार्मिक स्थल के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप, होटल ने दी थी चेतावनी
बॉलीवुड सोशलाइट ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। माता वैष्णो देवी मंदिर के पवित्र क्षेत्र में शराब पार्टी करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ओरी और उनके सात दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में ओरी और उनके साथी होटल में शराब का सेवन करते नजर आए। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में विशेष जांच टीम गठित की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल प्रशासन ने पहले ही ओरी और उनके दोस्तों को शराब व मांसाहार पर प्रतिबंध की जानकारी दी थी। इसके बावजूद 15 मार्च को इन लोगों ने होटल परिसर में पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
रियासी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ओरी और उनके दोस्तों को जल्द ही जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा जाएगा।