



अमृतसर के मंदिर में ग्रेनेड हमले का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर ,दूसरा हुआ फरार
मृतक बदमाश का नाम गुरसिदक उर्फ सिदकी है जबकि दूसरा आरोपी साथी विशाल उर्फ चुई फरार हो गया।
सीआईए और छेहर्टा पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़
अमृतसर (BNE ) : अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। सीआईए और छेहर्टा पुलिस की टीमों ने सोमवार सुबह एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। मृतक बदमाश का नाम गुरसिदक उर्फ सिदकी है जबकि दूसरा आरोपी साथी विशाल उर्फ चुई फरार हो गया।
One accused of grenade attack on temple in Amritsar killed in encounter, other absconding; both fired at police : जानकारी के मुताबिक सीआईए और छेहर्टा पुलिस की टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस को घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी जांच शुरू की। पूछताछ में गुरसिदक और विशाल के नाम सामने आए थे। पुलिस को सूचना मिली कि ये दोनों आरोपी राजासांसी इलाके में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सुबह के समय जब पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग में कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के बाएं हाथ पर गोली लगी, जबकि एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर और एक पुलिस वाहन पर भी लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें गुरसिदक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी विशाल मौके से फरार हो गया।
घायल आरोपी गुरसिदक और कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरसिदक की मौत हो गई। फिलहाल, फरार आरोपी विशाल की तलाश जारी है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच के मुताबिक, ये सभी आरोपी भारत से दूर नेपाल जाने की फिराक में थे। ये आरोपी ग्रेनेड और गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई किया करते थे। ठाकुरद्वार मंदिर पर ये हमला देर रात 12:30 पर किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दो बाइक सवार शख्स आए और एक ने ग्रेनेड से मंदिर पर हमला कर दिया और दोनों ही मौके से फरार हो गए थे।