



agra :पत्नी की मौत होने पर पति समेत पूरा परिवार हुआ फरार ,पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिशाल
जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन के पोलिसकर्मियों ने कुछ आम लोगो के सहयोग से पार्थिव शरीर को कन्धा दिया।
मायके पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर आरोप पुलिस जांच में जुटी
आगरा, (BNE ): समाज में पुलिस के प्रति लोगों की आम धारणा अच्छी नहीं है। लेकिन इसी पुलिस विभाग के कुछ अच्छे कर्मचारियों ,जवानों की वजह से अक्सर अच्छे किस्से सुनने को भी मिलते है। कुछ इसी तरह का एक अच्छा कारनामा आगरा पुलिस का वायरल हो रहा है ,जहाँ पत्नी की मौत हो जाने पर पति समेत पूरा परिवार मौके से फरार हो गया। अंत में जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन के पोलिसकर्मियों ने कुछ आम लोगो के सहयोग से पार्थिव शरीर को कन्धा दिया।यह मामला आगरा के जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले बोदला नई आबादी का बताया जा रहा है। पुलिस के इस नेक काम की हर जगह सराहना की जा रही है।
बताया जा रहा है की संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके कारण ससुराल वाले मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला की अर्थी को कंधा दिया. सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
महिला के शव को पुलिस ने दिया कंधा
पुलिस ने अर्थी तैयार करवाई और कंधा दिया
इस दौरान जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन न केवल अर्थी को कंधा दिया, बल्कि शव के लिए अर्थी भी तैयार करवाई. इस दौरान पुलिस स्टेशन के दरोगा ने खुद भी कंधा देकर शव को श्मशान घाट पहुंचाया. इसके बाद घाट पर पहुंचकर महिला के बेटे को ढूंढ़कर उसके द्वारा महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया .
मायके पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर आरोप
जानकारी के मुताबिक 5 साल पहले अछनेरा के शख्स से मृतक महिला ने प्रेम विवाह किया था. महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद महिला के मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश शुरू कर दी है.