



ट्रंप की धमकी से थमे परमाणु संवाद: अब तेल युद्ध की तैयारी!
ईरान से तेल खरीदारों पर अमेरिका लगाएगा कड़े प्रतिबंध, परमाणु वार्ता स्थगित होते ही ट्रंप ने दिखाया सख्त रुख
ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु मुद्दे पर चल रही बातचीत को बड़ा झटका लगा है। रोम में प्रस्तावित चौथे दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता स्थगित होते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान पर सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब कोई भी देश या व्यक्ति यदि ईरान से तेल या पेट्रोकेमिकल्स खरीदता है, तो उस पर अमेरिकी प्रतिबंध तुरंत लागू कर दिए जाएंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर कहा, “ईरानी तेल या पेट्रोकेमिकल उत्पादों की सभी खरीद तुरंत बंद होनी चाहिए। जो कोई भी ऐसा करता है, वह अमेरिका से किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं कर पाएगा।”
जनवरी में सत्ता में लौटने के बाद से ट्रंप ने ईरान के खिलाफ “अधिकतम दबाव अभियान” तेज कर दिया है, जिसमें आर्थिक प्रतिबंधों के साथ-साथ सैन्य विकल्पों के संकेत भी शामिल हैं।
इससे पहले ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने बताया कि रोम में होने वाली वार्ता को ओमान के प्रस्ताव पर “तार्किक कारणों” से टाल दिया गया है। ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र बिन हमद अल बुसैदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि नई तारीखों की घोषणा पारस्परिक सहमति से की जाएगी।
हालात तेजी से उस दिशा में बढ़ रहे हैं जहाँ टैरिफ युद्ध के बाद अब ‘तेल युद्ध’ की आहट सुनाई देने लगी है। क्या आने वाले दिनों में अमेरिका-ईरान संबंध किसी बड़े टकराव की ओर बढ़ रहे हैं?