



NTA ने JEE Main 2025 के सेशन-2 का रिजल्ट जारी किया
छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस बार परीक्षा में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
नई दिल्ली( BNE ) : NTA ने JEE Main 2025 के सेशन-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। एनटीए ने उनके नामों की सूची के साथ कट-ऑफ और कैटेगरी वाइज डाटा भी जल्द ही प्रकाशित करने की घोषणा की है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
“JEE Main 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा, डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 11 अप्रैल को जारी हुई थी और आपत्तियां 13 अप्रैल तक ली गई थीं। पर्सेंटाइल स्कोर की गणना सामान्यीकरण प्रक्रिया से की जाती है। जल्द ही एनटीए टॉपर्स की लिस्ट, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ और ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी जारी करेगा।